पुरस्कार

वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 के लिए रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, 27 जनवरी, 2016 (बुधवार) को 1500 बजे, डॉ. डी.एस कोठारी आडिटोरियम, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली में वितरित किए गए ।

माननीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर ने आयुध निर्माणियों और सार्वजनिक क्षेत्र के 9 रक्षा उपक्रमों (डीपीएसयू) के अनुकरणीय निष्पादन कार्य के लिए वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 के लिए रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दिए । ये पुरस्कार तीन प्रमुख श्रेणियों अर्थात 'संस्थागत पुरस्कार','सर्वोत्तम निष्पादन प्रभाग/निर्माणी/शिपयार्ड पुरस्कार' तथा 'समूह/वैयक्तिक पुरस्कार' संस्थागत पुरस्कारों के अंतर्गत दो उप श्रेणियां अर्थात समग्र निष्पादन एवं निर्यात में निष्पादन हैं जिनके लिए डीपीएसयू और ओएफबी भाग ले सकते हैं । द्वितीय श्रेणी में तीन पुरस्कार अर्थात, डीपीएसयू के सर्वोत्तम निष्पादन प्रभाग, ओएफबी की सर्वोत्तम निष्पादन निर्माणी और सर्वोत्तम निष्पादन शिपयार्ड हैं । तृतीय श्रेणी में तीन उप श्रेणियां हैं- एक स्वदेशीकरण एक डिजाइन प्रयास और एक नवाचार पर जिसके लिए ओएफबी एवं डीपीएसयू दोनों भाग ले सकते हैं ।

वर्ष 2012-13 के लिए
रक्षा मंत्री पुरस्कारों की श्रेणियां पुरस्कार विजेता
(क) संस्थागत पुरस्कार
(i) निष्पादन में उत्कृष्टता एचएएल
(ii) निर्यात में सर्वोत्तम निष्पादन बीईएमएल
(b) DIVISION /FACTORY /SHIPYARD AWARDS
(ख) प्रभाग/निर्माणी/शिपयार्ड पुरस्कार बीईएल, (एस एंड सीएस), बेंगलुरू
(ii) ओएफबी की सर्वोत्तम निष्पादन निर्माणी आयुध निर्माणी, कानपुर
(iii) सर्वोत्तम निष्पादन शिपयार्ड जीआरएसई
(iii) सर्वोत्तम निष्पादन शिपयार्ड
(1) स्वदेशीकरण
(i) शक्ति इंजन के लिए रिट्रोफिट सुरक्षा समाधान का डिजाइन एवं विकास नेटवर्क कम्युनिकेशन सिस्टम- बीईएल, बेंगलुरू
(ii) एके 630 गन ड्राइव का स्वदेशीकरण एके 630 गन ड्राइव स्वदेशीकरण समूह-डीएंडई प्रभाग, बीईएल, चेन्नई
(iii) मिलान 2टी वारहेड के लिए विशिष्ट टूल्स परीक्षण उपस्करों एवं फिक्सचर्स का स्वदेशीकरण मिलान समूह, बीडीएल, हैदराबाद
(2) डिजाइन प्रयास
(i) एल-70 गन का उन्नयन गन उन्नयन समूह – बीईएल, चेन्नई
(ii) आईएसीसीएस नेटवर्क की प्रणाली बीईएल, गाजियाबाद
(3) नवाचार (संयुक्त रूप से)
(i) इलेक्ट्रो प्लास्टिसिटी असिस्टेड इंक्रीमेंटल फॉरमिंग (ईपीएआईएफ) परिवहन विमान प्रभाग, एचएएल, कानपुर
(ii) डिप्लॉएबल फ्लाइट डाटा रिकार्डर सिस्टम एवीयोनिक्स प्रभाग, एचएएल, कोरवा
वर्ष 2013-14 के लिए
रक्षा मंत्री पुरस्कारों की श्रेणियां पुरस्कार विजेता
(क) संस्थागत पुरस्कार
(i) निष्पादन में उत्कृष्टता बीईएल
(ii) निर्यात में सर्वोत्तम निष्पादन बीईएल
(ख) प्रभाग/निर्माणी/शिपयार्ड पुरस्कार
(i) डीपीएसयू का सर्वोत्तम निष्पादन प्रभाग एचएएल, एवीयोनिक्स प्रभाग, हैदराबाद
(ii) ओएफबी की सर्वोत्तम निष्पादन निर्माणी आयुध उपस्कर निर्माणी, कानपुर
(iii) सर्वोत्तम निष्पादन शिपयार्ड जीआरएसई, कोलकाता
(ग) समूह/वैक्तिक पुरस्कार
(1) स्वदेशीकरण
(i) पीएआर 2080सी के लिए फ्लोट डेक हाई वोल्टेज (एफडीएचवी) माड्यूल एसएलआरडीसी, एचएएल, हैदराबाद
(ii) एके 176 गन माउंट के लिए विन्यास, विकास और इंजीनियरिंग हथियार नियंत्रण माड्यूल (डब्ल्यूसीएम 176) डीएंडई, एफसीएस/एसबीयू-एनएस (रडार एवं एफसीएस) समूह –बीईएल, बेंगलुरू
भारणी रडार बीईएल, गाजियाबाद
(2) डिजाइन प्रयास
(i) फायर एके 630 गन माउंट की मीडियम कैलिबर 76 मि.मी गन माउंट एवं उच्च दर के नियंत्रण हेतु ईओएफसीएस-यू1 डीएंडई, एफसीएस/एसबीयू-एनएस (रडार एवं एफसीएस) समूह –बीईएल, बेंगलुरू
(ii) 50 नॉट इंटरसेप्टर बोट का डिजाइन एवं विकास पोत डिजाइन समूह – गोवा शिपयार्ड लि. (स्वयं की पहल के अंतर्गत)
(3) नवाचार (संयुक्त रूप से)
(i) एमआई -17 हेलीकॉप्टरों के लिए कम्पोजिट आर्मर पैनलों का विकास एमआई-17 दल – मिधानी, हैदराबाद