वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 के लिए रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, 27 जनवरी, 2016 (बुधवार) को 1500 बजे, डॉ. डी.एस कोठारी आडिटोरियम, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली में वितरित किए गए ।
माननीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर ने आयुध निर्माणियों और सार्वजनिक क्षेत्र के 9 रक्षा उपक्रमों (डीपीएसयू) के अनुकरणीय निष्पादन कार्य के लिए वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 के लिए रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दिए । ये पुरस्कार तीन प्रमुख श्रेणियों अर्थात 'संस्थागत पुरस्कार','सर्वोत्तम निष्पादन प्रभाग/निर्माणी/शिपयार्ड पुरस्कार' तथा 'समूह/वैयक्तिक पुरस्कार' संस्थागत पुरस्कारों के अंतर्गत दो उप श्रेणियां अर्थात समग्र निष्पादन एवं निर्यात में निष्पादन हैं जिनके लिए डीपीएसयू और ओएफबी भाग ले सकते हैं । द्वितीय श्रेणी में तीन पुरस्कार अर्थात, डीपीएसयू के सर्वोत्तम निष्पादन प्रभाग, ओएफबी की सर्वोत्तम निष्पादन निर्माणी और सर्वोत्तम निष्पादन शिपयार्ड हैं । तृतीय श्रेणी में तीन उप श्रेणियां हैं- एक स्वदेशीकरण एक डिजाइन प्रयास और एक नवाचार पर जिसके लिए ओएफबी एवं डीपीएसयू दोनों भाग ले सकते हैं ।
रक्षा मंत्री पुरस्कारों की श्रेणियां | पुरस्कार विजेता |
---|---|
(क) संस्थागत पुरस्कार | |
(i) निष्पादन में उत्कृष्टता | एचएएल |
(ii) निर्यात में सर्वोत्तम निष्पादन | बीईएमएल |
(b) DIVISION /FACTORY /SHIPYARD AWARDS | |
(ख) प्रभाग/निर्माणी/शिपयार्ड पुरस्कार | बीईएल, (एस एंड सीएस), बेंगलुरू |
(ii) ओएफबी की सर्वोत्तम निष्पादन निर्माणी | आयुध निर्माणी, कानपुर |
(iii) सर्वोत्तम निष्पादन शिपयार्ड | जीआरएसई |
(iii) सर्वोत्तम निष्पादन शिपयार्ड | |
(1) स्वदेशीकरण | |
(i) शक्ति इंजन के लिए रिट्रोफिट सुरक्षा समाधान का डिजाइन एवं विकास | नेटवर्क कम्युनिकेशन सिस्टम- बीईएल, बेंगलुरू |
(ii) एके 630 गन ड्राइव का स्वदेशीकरण | एके 630 गन ड्राइव स्वदेशीकरण समूह-डीएंडई प्रभाग, बीईएल, चेन्नई |
(iii) मिलान 2टी वारहेड के लिए विशिष्ट टूल्स परीक्षण उपस्करों एवं फिक्सचर्स का स्वदेशीकरण | मिलान समूह, बीडीएल, हैदराबाद | (2) डिजाइन प्रयास |
(i) एल-70 गन का उन्नयन | गन उन्नयन समूह – बीईएल, चेन्नई |
(ii) आईएसीसीएस नेटवर्क की प्रणाली | बीईएल, गाजियाबाद | (3) नवाचार (संयुक्त रूप से) |
(i) इलेक्ट्रो प्लास्टिसिटी असिस्टेड इंक्रीमेंटल फॉरमिंग (ईपीएआईएफ) | परिवहन विमान प्रभाग, एचएएल, कानपुर |
(ii) डिप्लॉएबल फ्लाइट डाटा रिकार्डर सिस्टम | एवीयोनिक्स प्रभाग, एचएएल, कोरवा |
रक्षा मंत्री पुरस्कारों की श्रेणियां | पुरस्कार विजेता |
---|---|
(क) संस्थागत पुरस्कार | |
(i) निष्पादन में उत्कृष्टता | बीईएल |
(ii) निर्यात में सर्वोत्तम निष्पादन | बीईएल |
(ख) प्रभाग/निर्माणी/शिपयार्ड पुरस्कार | |
(i) डीपीएसयू का सर्वोत्तम निष्पादन प्रभाग | एचएएल, एवीयोनिक्स प्रभाग, हैदराबाद |
(ii) ओएफबी की सर्वोत्तम निष्पादन निर्माणी | आयुध उपस्कर निर्माणी, कानपुर |
(iii) सर्वोत्तम निष्पादन शिपयार्ड | जीआरएसई, कोलकाता |
(ग) समूह/वैक्तिक पुरस्कार | |
(1) स्वदेशीकरण | |
(i) पीएआर 2080सी के लिए फ्लोट डेक हाई वोल्टेज (एफडीएचवी) माड्यूल | एसएलआरडीसी, एचएएल, हैदराबाद |
(ii) एके 176 गन माउंट के लिए विन्यास, विकास और इंजीनियरिंग हथियार नियंत्रण माड्यूल (डब्ल्यूसीएम 176) | डीएंडई, एफसीएस/एसबीयू-एनएस (रडार एवं एफसीएस) समूह –बीईएल, बेंगलुरू |
भारणी रडार | बीईएल, गाजियाबाद | (2) डिजाइन प्रयास |
(i) फायर एके 630 गन माउंट की मीडियम कैलिबर 76 मि.मी गन माउंट एवं उच्च दर के नियंत्रण हेतु ईओएफसीएस-यू1 | डीएंडई, एफसीएस/एसबीयू-एनएस (रडार एवं एफसीएस) समूह –बीईएल, बेंगलुरू |
(ii) 50 नॉट इंटरसेप्टर बोट का डिजाइन एवं विकास | पोत डिजाइन समूह – गोवा शिपयार्ड लि. (स्वयं की पहल के अंतर्गत) | (3) नवाचार (संयुक्त रूप से) |
(i) एमआई -17 हेलीकॉप्टरों के लिए कम्पोजिट आर्मर पैनलों का विकास | एमआई-17 दल – मिधानी, हैदराबाद |