पुरस्कार

वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 के लिए रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, 27 जनवरी, 2016 (बुधवार) को 1500 बजे, डॉ. डी.एस कोठारी आडिटोरियम, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली में वितरित किए गए ।

माननीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर ने आयुध निर्माणियों और सार्वजनिक क्षेत्र के 9 रक्षा उपक्रमों (डीपीएसयू) के अनुकरणीय निष्पादन कार्य के लिए वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 के लिए रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दिए । ये पुरस्कार तीन प्रमुख श्रेणियों अर्थात 'संस्थागत पुरस्कार','सर्वोत्तम निष्पादन प्रभाग/निर्माणी/शिपयार्ड पुरस्कार' तथा 'समूह/वैयक्तिक पुरस्कार' संस्थागत पुरस्कारों के अंतर्गत दो उप श्रेणियां अर्थात समग्र निष्पादन एवं निर्यात में निष्पादन हैं जिनके लिए डीपीएसयू और ओएफबी भाग ले सकते हैं । द्वितीय श्रेणी में तीन पुरस्कार अर्थात, डीपीएसयू के सर्वोत्तम निष्पादन प्रभाग, ओएफबी की सर्वोत्तम निष्पादन निर्माणी और सर्वोत्तम निष्पादन शिपयार्ड हैं । तृतीय श्रेणी में तीन उप श्रेणियां हैं- एक स्वदेशीकरण एक डिजाइन प्रयास और एक नवाचार पर जिसके लिए ओएफबी एवं डीपीएसयू दोनों भाग ले सकते हैं ।